ग्वालियर की गलियों से निकलकर, इंजीनियरिंग छोड़ कार्तिक ने बॉलीवुड में जगह बनाई, एक फिल्म का इतना करते हैं चार्ज

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर की गलियों से निकलकर, इंजीनियरिंग छोड़ कार्तिक ने बॉलीवुड में जगह बनाई, एक फिल्म का इतना करते हैं चार्ज

MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज 22 नवंबर को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे है। वहीं उनकी फैमिली ने भी एक्टर के जन्मदिन पर उन्हें एक सरप्राइज दिया। सरप्राइज देखकर एक्टर काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पेरेंट्स के साथ फोटो शेयर एक प्यार भरा कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा कि हर जन्म में आपका कोकी बांका र्पैदा होना चाहूंगा। इस प्यारे सरप्राइज के लिए आपका धन्यवाद मम्मी-पापा, कटोरी और किकी। 







View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)





ये खबर भी पढ़ें...











इंजीनियरिंग क्लासेस छोड़ बॉलीवुड में जगह बनाई





सभी लोग एक्टर को कार्तिक के नाम से जानते है। लेकिन उनके परिवार वाले उन्हें प्यार से कोकी बुलाते है। कार्तिक मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले है। उन्होंने ग्वालियर की गलियों से निकलकर, इंजीनियरिंग की क्लासेस छोड़ खुद के दम पर बॉलीवुड में एक खास जगह बनाई। कार्तिक एक फिल्म के लिए लगभग 35 से 40 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। एक्टर हर महीने लगभग 50 लाख रुपए तक कमा लेते हैं। बता दें कार्तिक का पूरा नाम कार्तिक तिवारी हैं। एक्टर ने फिल्मों ने आने के लिए अपना सरनेम में बदलाव किया और तिवारी हटाकर आर्यन कर लिया था। 







View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)





फिल्म प्यार का पंचनामा से रखा कदम





कार्तिक ने फिल्म प्यार का पंचनामा से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। ये फिल्म 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया था। इसके अलावा उन्होंने फ्रेडी,शहजादा,आकाशवाणी, कांची,गेस्ट इन लंदन,लुका छुप्पी,सोनू के टीटू की स्वीटी,पति पत्नी और वो, लव आज कल,भूल भुलैया 2 समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुके है। उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रहीं है। एक्टर ने 11 साल के करियर में 12 फिल्मों में काम किया है। इसमें एक शॉर्ट फिल्म थी और एक फिल्म ‘धमाका’ जो OTT पर रिलीज हुई थी। बाकी 10 फिल्में थिएटर पर रिलीज हुई थी। 







View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)



Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Karthik Aryan कार्तिक आर्यन Karthik Aryan birthday Happy birthday Karthik Aryan 2022 Karthik left engineering  become actor कार्तिक आर्यन जन्मदिन इंजीनियरिंग छोड़ एक्टन बने कार्तिक